
Whatsapp का इस्तेमाल आज कल सभी लोग करते है। आपने message को send या किसी से message को receive करने के लिए और अदि। लेकिन आपने कभी न कभी अपने व्हाट्सप्प chat में end-to-end encryption लिखा हुआ देखा होगा जरूर देखा होगा। तो आप जरूर सोचते होंगे की end-to-end encryption kya hai ? और इसका यूज़ क्या है?। तो बने रहे इस आर्टिकल पर जाने के लिए की क्या है end-to-end encryption? .

क्या है end-to-end encryption?
End-to-end encryption (E2EE) message को encrypt या लॉक करने के लिए बनाया गया है। जिससे भेजा हुआ message वही व्यक्ति पढ़ सकता है। जिसे वो message send किया गया है। end-to-end encryption के कारण बिच का कोई भी व्यक्ति उस message को नहीं पढ़ सकता क्यों की message को एक code में बदल दिया जाता है। जिसे कोई या साधारण व्यक्ति समझ नहीं सकता है।
Encryption और Decryption कैसे होता है।

जैसेकि इस ऊपर वाली Image में आप देख सकते है की किस तरह आपका message lock और unlock होता है। सबसे पहले sender message भेजता है फिर वो message एक code बन जाता है Cipher text स्टेप में उसके बाद वो message receiver को receive होता है फिर decryption चालू होता है मतलब message इस स्टेप में unlock हो जाता है और receiver को सही message मिल जाता है। जैसाकि अपने देखा की यहाँ पर भी sender के द्वारा भेजा हुआ message कोई बिच का व्यक्ति नहीं पढ़ सकता। इसी लिए इसे end-to-end encryption कहते है।
End-to-end encryption के नुकसान | end-to-end encryption disadvantage.
अगर आप whatsapp का यूज़ करते है और अपने chat को backup करते रहते है तो वो chat google drive में save हो जाते है। जिसके कारण वह सरे messages को कोई भी उन messages को पढ़ सकता है। यह एक disadvantage है end-to-end encryption का। लेकिन आप इसे भी ठीक कर सकते है। बस आपको जब भी chat backup का option आये तो उसपर never के option पर दबाये करे इसे आपके messages बिकुल सेफ रहेंगे और google drive में नहीं जायेंगे।
आशा करतु आपको यह आर्टिकल Whatsapp में end-to-end encryption kya hai ? पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे जरूर share करे।
إرسال تعليق